सूबे के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
फोटो है 3 में कैप्सन : पुतला दहन करते जाते अभ्यर्थी प्रतिनिधि, खगडि़याएसटीइटी एवं टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जुलूस निकाल कर स्थानीय राजेंद्र चौक पर सूबे के शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पटना में सरकार के इशारे पर निर्दोष शिक्षक को पीटा गया. उनका कसूर सिर्फ इतना […]
फोटो है 3 में कैप्सन : पुतला दहन करते जाते अभ्यर्थी प्रतिनिधि, खगडि़याएसटीइटी एवं टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जुलूस निकाल कर स्थानीय राजेंद्र चौक पर सूबे के शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पटना में सरकार के इशारे पर निर्दोष शिक्षक को पीटा गया. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने नियोजन की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम नयी परीक्षा के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने 2011 से पास अभ्यर्थियों का नियोजन अब तक नहीं किया, तो वह नयी परीक्षा का स्वप्न दिखा कर वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं. वहीं संगठन के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार यादव ने कहा है कि जब तक सरकार हम लोगों का पूर्ण नियोजन नहीं करती है. तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. संयुक्त सचिव सिकंदर यादव ने कहा कि परबत्ता में भी जिला प्रशासन के अनदेखी के कारण उक्त प्रखंड का नियोजन बाधित चल रहा है. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को जेएनकेटी के मैदान में बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में अविनाश कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, जवाहर कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि अभ्यर्थी शामिल हुए.