परबत्ता के जनता को बेवकूफ न बनाये राज्य सरकार

अगुवानी पुल पर भाजपा जिलाध्यक्ष का खुलासा प्रतिनिधि,खगडि़याभाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार चार वर्षों तक डुमरी पुल शीघ्र बनवाने के नाम पर खगडि़या- सहरसा की जनता को बेवकूफ बनाया. अब ठीक उसी तरह का काम परबत्ता में अगुवानी -सुल्तानगंज पुल को लेकर किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

अगुवानी पुल पर भाजपा जिलाध्यक्ष का खुलासा प्रतिनिधि,खगडि़याभाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार चार वर्षों तक डुमरी पुल शीघ्र बनवाने के नाम पर खगडि़या- सहरसा की जनता को बेवकूफ बनाया. अब ठीक उसी तरह का काम परबत्ता में अगुवानी -सुल्तानगंज पुल को लेकर किया जा रहा है. चुनाव को ध्यान में रख कर आनन फानन में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का शिलान्यास कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण नाबार्ड के सहयोग से होना तय हुआ है. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर लोकसभा की स्टैडिंग कमेटी की बैठक कोलकाता में कर रहे थे. तब नाबार्ड के चेयरमैन अपनी टीम के साथ मौजूद थे. श्री कैसर के पूछने पर नाबार्ड के चेयरमैन ने बताया कि राशि के आवंटन के लिए प्राथमिकता सूची में डाल कर उस योजना को अब तक भेजा ही नहीं है. इस बैठक में सांसद के साथ रोशन भारती, राजेश कुमार एवं दिलीप भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version