डीएम ने दिया शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के लिए जांच के निर्देश

प्रभात फॉलोअप प्रतिनिधि, खगडि़या12 नवंबर को प्रभात खबर में छपी ढ़ाई सौ से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की नहीं हुई जांच खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम राजीव रोशन ने जांच के आदेश दिये हैं. उक्त खबर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीडीसी कार्यालय/ जिप कार्यालय से प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

प्रभात फॉलोअप प्रतिनिधि, खगडि़या12 नवंबर को प्रभात खबर में छपी ढ़ाई सौ से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की नहीं हुई जांच खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम राजीव रोशन ने जांच के आदेश दिये हैं. उक्त खबर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीडीसी कार्यालय/ जिप कार्यालय से प्रथम शिक्षक नियोजन से अब नियोजित विद्यालय वार शिक्षकों एवं उनकी सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित इनकी करायी गयी जांच रिपोर्ट से प्राप्त करने का निर्देश गोपनीय प्रभारी को दिया है. उल्लेखनीय है कि जिला परिषद कार्यालय के पीआइओ ने आरटीआइ के तहत यह जानकारी दी थी कि कई उच्च विद्यालय तथा इंटर स्तरीय विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रियाधीन है. यानी नहीं हुई है. जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इधर इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने दोनों कार्यालय से सभी नियोजित शिक्षकों से संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version