किसी काम का नहीं मुक्ति धाम
फोटो है 10 व 11 में कैप्सन : आखिर इस मुक्तिधाम को क्यों नहीं किया जा रहा चालू.प्रतिनिधि, खगडि़याबूढ़ी गंडक तट के समीप पुल के पूर्वी छोर पर बना मुक्तिधाम छह शैटया वाला शव दाहगृह जर्जर है. ज्ञात हो कि यह शवदाह गृह छह शैटया का बनाया गया था. इसके निर्माण में लगभग 40 लाख […]
फोटो है 10 व 11 में कैप्सन : आखिर इस मुक्तिधाम को क्यों नहीं किया जा रहा चालू.प्रतिनिधि, खगडि़याबूढ़ी गंडक तट के समीप पुल के पूर्वी छोर पर बना मुक्तिधाम छह शैटया वाला शव दाहगृह जर्जर है. ज्ञात हो कि यह शवदाह गृह छह शैटया का बनाया गया था. इसके निर्माण में लगभग 40 लाख रुपये खर्च किये गये थे. जब इसका निर्माण हो रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. दरअसल में इसका निर्माण स्नान घाट पर कर दिया गया है. इस कारण लोग यहां नहीं आते हैं. नगर परिषद ने इसे चालू करने के संबंध में एक टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो पाया. इससे स्थानीय लोगों को आज भी अघौड़ी स्थान में शव का दाह संस्कार करना पड़ रहा है. पवन कुमार ,संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अगर शव दाह गृह होता, तो शायद लोगों का समय की बचत व अधिक खर्च नहीं करनी पड़ती.