शिकायत करने पर भी नहीं की कार्रवाई
अलौली. रौन पंचायत के सो रउफ रहमान महीने भर से अपने जमीन के अतिक्रमण रोकने को लेकर अंचल एवं थाना में गुहार लगाते थक गये हैं. लेकिन अधिकारी उनकी समस्या को समझ ही नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है, जिसे मुक्त […]
अलौली. रौन पंचायत के सो रउफ रहमान महीने भर से अपने जमीन के अतिक्रमण रोकने को लेकर अंचल एवं थाना में गुहार लगाते थक गये हैं. लेकिन अधिकारी उनकी समस्या को समझ ही नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है, जिसे मुक्त कराने के लिए उन्होंने कई बार अंचल अधिकारी को भी आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.