युवा कांग्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
फोटो है 9 व 12 में कैप्सन : पुरस्कार देते वार्ड पार्षद तथा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते नगर सभापति. प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी के मैदान में चाचा नेहरू जिला स्तरीय युवा कांग्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसका मैच खगडि़या ब्लू बनाम खगडि़या रेड के बीच खेला गया. इसमें ब्लू टीम ने रेड टीम को […]
फोटो है 9 व 12 में कैप्सन : पुरस्कार देते वार्ड पार्षद तथा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते नगर सभापति. प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी के मैदान में चाचा नेहरू जिला स्तरीय युवा कांग्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसका मैच खगडि़या ब्लू बनाम खगडि़या रेड के बीच खेला गया. इसमें ब्लू टीम ने रेड टीम को 25 रनों से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच के उपरांत नगर सभापति मनोहर यादव एवं दीपक चंद्रवंशी ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. जानकारी के अनुसार खगडि़या ब्लू टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 124 रन का लक्ष्य बनाया. जवाब में खगडि़या रेड की टीम ने 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन पर सिमट गयी. मैच में राहुल ने 34 रन, ललित 23 रन, राजदीप ने 21 रन का योगदान दिया. जबकि खगडि़या रेड के बल्लेबाज गोलू ने 28 रन, रामजीत ने 21 बनाये तथा ब्लू के गेंदबाज छोटू ने 4 विकेट चटकाये जबकि मनोहर ने 3 विकेट लिया. विजेता टीम के छोटू को वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका में विनोद झा व कन्हैया कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, लोकसभा अध्यक्ष विकास पासवान, किसान संघ के अध्यक्ष धमेंद्र कुमार, आसिफ नाजीर, सोनू कुमार, राहुल यादव, एकलव्य कुमार,युगल किशोर, राजीव कुमार, विश्वजीत कुमार आदि सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.