फुटबॉल खिलाडि़यों को जर्सी देकर किया सम्मानित

फोटो है 17 व 18 में कैप्सन : खिलाडि़यों को सम्मानित करते जिप सदस्या एवं एसआइ बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल खिलाडि़यों के बीच खैल उपयोगी सामाग्री जर्सी, जुते व किट का वितरण कर सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय खेल मैदान में जिप सदस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 AM

फोटो है 17 व 18 में कैप्सन : खिलाडि़यों को सम्मानित करते जिप सदस्या एवं एसआइ बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल खिलाडि़यों के बीच खैल उपयोगी सामाग्री जर्सी, जुते व किट का वितरण कर सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय खेल मैदान में जिप सदस्या किरण देवी व एसआइ अर्जुन राम नेताजी स्पोर्टस क्लब के 30 महिला खिलाड़ी व 36 पुरुष खिलाडि़यों को सम्मानित करते हुए बताया कि खेल से शरीर व मन के साथ समाज भी स्वस्थ रहता है. मौके पर महिलाओं एवं पुरुष खिलाडि़यों के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया. महिला खिलाडि़यो के टीम ए और बी के बीच हुई दिलचस्प मैच में टीम ए ने एक गोल से मैच जीत लिया. वहीं पुरुष वर्ग में पचौत व बेलदौर के खिलाडि़यों बीच फैंसी मैच समाचार प्रेषण तक जारी था. सम्मान समारोह एवं फैंसी मैच के दौरान एनसीसी अध्यक्ष रंजन राज, महिला टीम की कोच राधा कुमारी, बबीता कुमारी, टीम प्रबंधक दिलीप साह, सरपंच प्रतिनिधि रघुवंश शर्मा, उप सरपंच शिवकुमार अग्रवाल,पंसस नरेश राम, श्रवण भगत आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version