रंगदारी के विरुद्ध वाहन मालिक व चालकोें ने की शिकायत

प्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता,महेशखूंट,चौथम तथा बेलदौर बस स्टैंडों पर रंगदारों / दबंगों के द्वारा जबरन वाहन चालकों से राशि वसूली जाती है. जिसे कई वाहन मालिक तथा वाहन चालक ने एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है. इन बस स्टैंडों पर वाहन चालकों से राशि वसूलने वाले दबंगों की भी एक सूची एसपी का उपलब्ध करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता,महेशखूंट,चौथम तथा बेलदौर बस स्टैंडों पर रंगदारों / दबंगों के द्वारा जबरन वाहन चालकों से राशि वसूली जाती है. जिसे कई वाहन मालिक तथा वाहन चालक ने एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है. इन बस स्टैंडों पर वाहन चालकों से राशि वसूलने वाले दबंगों की भी एक सूची एसपी का उपलब्ध करायी है. एसपी को दिये आवेदन में जिला मोटर वाहन संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शंभु कुमार, किशोर कुमार, बलवीर, दिनेश कुमार, प्रकाश दास, भीम चौधरी, रवींद्र चौधरी सहित परबत्ता, महेशखूंट एवं बेलदौर पथ पर वाहन चलाने वाले तीन दर्जन वाहन मालिकों ने कहा कि 14 दबंगों के द्वारा अलग अलग स्टैंडों /जगहों पर उनके वाहनों से रंगदारी वसूली की जाती है. इनका यह भी कहना है कि भय दिखा कर ये दबंग व्यक्ति सौ से दो रुपये प्रतिदिन वसूली करते हैं. कहा कि विरोध करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती है. वहीं जिला मोटर परिवहन चालक संध क महासचिव महेंद्र प्रसाद त्यागी, चालक विकास कुमार, सुशांत कुमार, मोहन राम सहित कुछ चालकों ने भी रंगदारों से परेशान होकर इसकी शिकायत की है. वाहन मालिकों एवं चालकों ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version