मनायी गयी महात्मा नारायण दास ग्रोबर की जयंती
फोटो है 14 मेंकैप्सन- जयंती के अवसर पर हवन करते स्कूली बच्चेखगडि़या. स्थानीय श्याम लाल डीएवी पब्लिक में शनिवार को महात्मा नारायण दास ग्रोबर की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने जयंती के अवसर पर महात्मा नारायण दास ग्रोबर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वैदिक यज्ञ हवन किया. इस अवसर पर […]
फोटो है 14 मेंकैप्सन- जयंती के अवसर पर हवन करते स्कूली बच्चेखगडि़या. स्थानीय श्याम लाल डीएवी पब्लिक में शनिवार को महात्मा नारायण दास ग्रोबर की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने जयंती के अवसर पर महात्मा नारायण दास ग्रोबर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वैदिक यज्ञ हवन किया. इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने कहा महात्मा ग्रोबर ने अपनी पूरी जिंदगी देश और समाज का समर्पित कर दी. जिस उम्र में लोग अवकाश प्राप्त कर आराम करना पसंद करते हैं. उस उम्र में महात्मा ग्रोबर डीएवी स्कूलों की स्थापना में लग गये. जीवन पर्यंत बिना थके देश में शिक्षा की मशाल जलाने में व्यस्त रहे. उन्होंने कई जगहों में डीएवी स्कूलों की स्थापना की. इस अवसर पर वर्षा कुमारी ने भी महात्मा नारायण दास ग्रोबर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा अंजलि राय ने ग्रोबर साहब के जीवन पर एक कविता का पाठ किया. प्राचार्य ने दोनों बच्चों को पुरस्कृत किया.