विधायक के पहल पर कई महत्वपूर्ण सड़कों का होगा निर्माण
योजना विभाग से परबत्ता के 13 व गोगरी के आठ योजनाओं को मिली स्वीकृतिप्रतिनिधि, गोगरीपरबत्ता विधान सभा क्षेत्र में विकास कर रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है. स्थानीय परबत्ता विधायक आरएन सिंह के अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र में आरइओ से 21 योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिसमें गोगरी के आठ और परबत्ता […]
योजना विभाग से परबत्ता के 13 व गोगरी के आठ योजनाओं को मिली स्वीकृतिप्रतिनिधि, गोगरीपरबत्ता विधान सभा क्षेत्र में विकास कर रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है. स्थानीय परबत्ता विधायक आरएन सिंह के अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र में आरइओ से 21 योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिसमें गोगरी के आठ और परबत्ता के 13 योजनाएं शामिल हैं. विधायक श्री सिंह ने बताया कि गोगरी में जीएन बांध शिव मंदिर से झौआ बहियार तक, फुदकीचक से खोरा लाव तक, जीएम बांध फतेहपुर से मुश्कीपुर तक सोंडिहा में वासुदेव सिंह के घर से सतीश किसान उच्च विद्यालय तक, दीना चकला में हरिजन टोला तक, मुश्कीपुर में दर्जी टोला तक, देवठा से हरिजन टोला तक, बंदेहरा मध्य विद्यालय से प्राथमिक विद्यालय तक , परबत्ता थाना चैक से कन्याचक तक, आलम बाजार चैक से नबाव अली के घर तक, दुधैला में नागो रजक के घर से गांव की सीमा तक, कबेला से अररिया आदि 21 सड़कों का निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इसका टेंडर के साथ कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन सब के अलावा जीएन बांध पर परबत्ता से नारायणपुर तक एवं महेशलेट से सलारपुर तक का शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा.