गांव का विकास ग्रामीणों के हाथ

प्रतिनिधि, चौथमहमारा गांव, हमारी योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने रविवार को किया. प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक रिसोर्स टीम ने पंचायत रिसोर्स टीम को प्रशिक्षित करेंगे. ब्लॉक रिसोर्स टीम में जीविका के बीपीएम देवदत्त, कृषि समन्वयक बच्चन कुमार, राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, चौथमहमारा गांव, हमारी योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने रविवार को किया. प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक रिसोर्स टीम ने पंचायत रिसोर्स टीम को प्रशिक्षित करेंगे. ब्लॉक रिसोर्स टीम में जीविका के बीपीएम देवदत्त, कृषि समन्वयक बच्चन कुमार, राम पाल, राजाज राम, जीविका के एसपी संतोष कुमार, निशांत कुमार, राजीव कुमार, मनोरंजन कुमार, पीटीइ सहित मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिलाश कुमार शामिल हैं. ब्लॉक रिसोर्स टीम गांव के आधारभूत संरचना के तहत विकास के मुख्य धारा में आने के लिए जन सहभागिता से पंचवर्षीय योजना का चयन करने के तौर तरीके की जानकारी पंचायत रिसोर्स टीम को दिया जा रहा है. इसके तहत गांव प्राकृतिक, आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य रिसोर्स के आधार पर गांव के विकास के आधार भूत योजना का चयन करने के तौर तरीके की जानकारी दिया. रविवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के धुतौली एवं चौथम पंचायत के सभी इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, कृषि सलाहकार, टोला सेवक, जीविका मित्र, साक्षर प्रेरक सहित दो सेवा निवृत्त शिक्षक एवं दो बुद्धिजीवी अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षक शिविर का संचालन बीडीओ मुकेश कुमार रजक के पर्यवेक्षण में चला. मौके पर पंचायत मुखिया संजय कुमार, सुजय एवं प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version