शिव हैं जगत के गुरु : परमेश्वर

फोटो है 11 व 12 में कैप्सन- प्रवचन करते गुरू बहन व उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के संसारपुर गांव में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में सहरसा के शिव गुरु भाई परमेश्वर झा ने कहा कि शिव को वैदिक काल से जगत का गुरु कहा गया है. वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:02 PM

फोटो है 11 व 12 में कैप्सन- प्रवचन करते गुरू बहन व उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के संसारपुर गांव में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में सहरसा के शिव गुरु भाई परमेश्वर झा ने कहा कि शिव को वैदिक काल से जगत का गुरु कहा गया है. वर्तमान समय में उन्हें लोग भगवान के रूप में पूजते हैं. वरैण्य गुरु भ्राता हरिनद्रानंद जी ने शिव को गुरु बनाने की बात कही. उन्होंने वरैण्य गुरु भ्राता के तीन सूत्र दया मांगना, नमन करना तथा परिचर्चा करना पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिव को गुरु माने. उसके बाद दया मांगे. उन्होंने कहा कि शिव को गुरु मान कर जीवन के सभी कष्टों को दूर किया जा सकता है. शिव हमारे आपके ही नहीं, जन-जन के गुरु हैं. मौके पर कैलाश झा, जय प्रकाश पासवान, विमल रंजन, प्रकाश, रीता देवी, इंदू देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version