60 मतदाताओं का नाम जुड़ा
खगडि़या. सदर प्रखंड के लाभगांव में बीएलओ ने मतदाता सूची में 60 नये मतदाताओं का नाम घर- घर पहुंच कर जोड़ा. अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय लाभ गांव के प्रधानाध्यापक सह बीएलओ विजय कुमार रंजन ने बताया कि भाग संख्या 96 के 60 मतदाताओं का नाम अब तक जोड़ा गया है. यह कार्य 30 नवंबर तक […]
खगडि़या. सदर प्रखंड के लाभगांव में बीएलओ ने मतदाता सूची में 60 नये मतदाताओं का नाम घर- घर पहुंच कर जोड़ा. अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय लाभ गांव के प्रधानाध्यापक सह बीएलओ विजय कुमार रंजन ने बताया कि भाग संख्या 96 के 60 मतदाताओं का नाम अब तक जोड़ा गया है. यह कार्य 30 नवंबर तक किया जायेगा.