डायवर्सन पर पुल निर्माण कार्य रूकने से ग्रामीणों में रोष

प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड मुख्यालय के समीप बागमती नदी के नजदीक पुल निर्माण कार्य रूक जाने से ग्रामीणों में रोष है. पिछले तीन-चार महीनों से पुल निर्माण कंपनी अपना काम रोक रखा है. बताया जाता है कि निर्माण कंपनी पुल निर्माण को अधूरा छोड़ दिया है. तब से काम बंद है. लोकसभा चुनाव के दौरान काम तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड मुख्यालय के समीप बागमती नदी के नजदीक पुल निर्माण कार्य रूक जाने से ग्रामीणों में रोष है. पिछले तीन-चार महीनों से पुल निर्माण कंपनी अपना काम रोक रखा है. बताया जाता है कि निर्माण कंपनी पुल निर्माण को अधूरा छोड़ दिया है. तब से काम बंद है. लोकसभा चुनाव के दौरान काम तेजी से चल रहा था. ऐसी ही स्थिति इस कंपनी द्वारा इसी मार्ग के बूढ़ी घाट के समीप पुल निर्माण का है. अलौली -बखरी मुख्य मार्ग, जिसमें पांच पुलिया का निर्माण कार्य भी हो गया है. लेकिन पुल निर्माण का काम बंद रहने से सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को भी परेशानी हो रही है. दोनों स्थान पर पुल निर्माण कंपनी की ओर से डायवर्सन की मरम्मत या मजबूती करण नहीं हो पाया है. यहां आने- जाने में काफी कठिनाई होती है. उक्त डायवर्सन के सहारे प्रखंड के आधे पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से संपर्क का इकलौता साधन है. इसके अभाव में लोग अलौली से मेघोना, भिखारी घाट होते हुए हरिपुर पहुंचते हैं. जिस कारण मेघौना हरिपुर सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीण हरिनंदन सिंह, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा, उपेंद्र यादव आदि ने पुल निर्माण कार्य शीघ्र बंद किये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version