नजरी नक्शा के माध्यम से होगा गांव में योजनाओं का चयन

फोटो है 4 व 17 में कैप्सन : कार्यक्रम में मौजूद लोग व बनाया गया नजरी नक्शा प्रतिनिधि, अलौलीअब गांव की योजना गांव में ही बनेगी. वार्ड स्तर पर नजरी नक्शा बना कर स्थानीय समस्याओं के अनुरूप ही योजना का निर्माण किया जाना है. जिसकी अंतिम स्वीकृति ग्राम सभा में तय की जानी है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:02 PM

फोटो है 4 व 17 में कैप्सन : कार्यक्रम में मौजूद लोग व बनाया गया नजरी नक्शा प्रतिनिधि, अलौलीअब गांव की योजना गांव में ही बनेगी. वार्ड स्तर पर नजरी नक्शा बना कर स्थानीय समस्याओं के अनुरूप ही योजना का निर्माण किया जाना है. जिसकी अंतिम स्वीकृति ग्राम सभा में तय की जानी है. उक्त बात को लेकर सोमवार को इचरूआ पंचायत के 20 वार्डों में नजरी नक्शा के माध्यम से योजना चयन की प्रक्रिया पंचायत स्तर के पदाधिकारियों के साथ शुरू की गयी. जिसका उद्घाटन रविवार को बीडीओ राकेश कुमार द्वारा किया गया. बीडीओ ने बताया कि स्थल पर कार्य कर प्रतिभागी द्वारा योजना ही तैयार नहीं की जायेगी, बल्कि प्रशिक्षित होकर कर्मी अपने-अपने पंचायतों में इसी तरह से योजनाओं का चयन कर पायेंगे. यह जानकारी देते हुए प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि हमारा, गांव हमारी योजना के तहत पंचायत स्तर के कर्मियों को दिया जा रहा है. इस अवसर पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो जफर आलम, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत कृषि सलाहकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version