सोलर लाइट लगाने की मांग
महेशखूंट. स्थानीय लोहिया चौक पर लगा सोलर लाइट कुछ दिन पहले खोल लिया गया है. उसमें कुछ खराबी हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि लोहिया चौक अति व्यस्त चौक है. यहां से महेशखूंट स्टेशन, गोगरी जमालपुर, एनएच-31 जाने का रास्ता है. सोलर लाइट नहीं रहने से रात में इस मार्ग होकर गुजरने वाले लोगों को […]
महेशखूंट. स्थानीय लोहिया चौक पर लगा सोलर लाइट कुछ दिन पहले खोल लिया गया है. उसमें कुछ खराबी हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि लोहिया चौक अति व्यस्त चौक है. यहां से महेशखूंट स्टेशन, गोगरी जमालपुर, एनएच-31 जाने का रास्ता है. सोलर लाइट नहीं रहने से रात में इस मार्ग होकर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदार राजेश सिंह, प्रकाश पोद्दार ने पंचायत के मुखिया एवं सचिव से लाइट लगाने की मांग की है.