बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत पचाठ गांव मुनी टोला में देर रात आग लगने से दो घर जल गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि लगी आग ने टोले के सुकराती साह एवं भोपाल साह के फुस का घर जला दिया. देर रात टोले से निकलती आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे पंसस दुर्गा सिंह ने पीडि़त परिवारों के लिए सीओ से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. इधर सीओ संजय कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
पचाठ मे आग लगने से दो घर जले
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत पचाठ गांव मुनी टोला में देर रात आग लगने से दो घर जल गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि लगी आग ने टोले के सुकराती साह एवं भोपाल साह के फुस का घर जला दिया. देर रात टोले से निकलती आग की लपटों को देख लोगों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है