रही डगर में नहीं है स्कूल भवन
अलौली. बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत रही डगर टोला के चौराहे पर पीपल की छांव में 2006 से ही प्राइमरी स्कूल को संचालन किया जा रहा है. इस स्कूल को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. स्कूल में लगभग 175 नामित छात्र है. स्कूल में भवन निर्माण के लिए सर्वशिक्षा अभियान से दो वर्ष […]
अलौली. बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत रही डगर टोला के चौराहे पर पीपल की छांव में 2006 से ही प्राइमरी स्कूल को संचालन किया जा रहा है. इस स्कूल को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. स्कूल में लगभग 175 नामित छात्र है. स्कूल में भवन निर्माण के लिए सर्वशिक्षा अभियान से दो वर्ष पूर्व से राशि भी उपलब्ध है और जमीन भी. जिस पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण भवन निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. बीइओ मेयर आलम ने बताया कि स्कूल की जमीन के लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव पास होकर जमीन का अंचल अमीन द्वारा नापी किया गया. प्रशासन की सुस्ती के कारण स्कूल की जमीन अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. वहीं शिक्षा विभाग से कई बार भवन की राशि लौटाने के लिए पत्र भी एचएम को मिल चुका है. प्रभारी एचएम प्रमोद पासवान ने बताया कि एक वर्ष से अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अलौली थाना में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगा कर थक चुके हैं.