बैंक अदालत में 112 कर्जदारों के साथ हुआ समझौता

57 लाख पर समझौता 32 लाख हुए जमाप्रतिनिधि, खगडि़यामिल रोड अवस्थित विवाह भवन में मंगलवार का ग्रामीण बैंक के द्वारा बैंक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएन सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने उपस्थित कर्जदारों से कहा कि इस प्रकार का अवसर संयोग से प्राप्त होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:02 PM

57 लाख पर समझौता 32 लाख हुए जमाप्रतिनिधि, खगडि़यामिल रोड अवस्थित विवाह भवन में मंगलवार का ग्रामीण बैंक के द्वारा बैंक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएन सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने उपस्थित कर्जदारों से कहा कि इस प्रकार का अवसर संयोग से प्राप्त होता है. उन्होंने शिविर में आये कर्जदारों से बैंक अदालत में भाग लेने के लिए जिले के समीक्षा 28 शाखा के करीब दो हजार कर्जदारों को नोटिस दिया गया था. बिहार ग्रामीण बैंक के जिला संयोजक आरसी जैन ने बताया कि 262 बकायेदार उपस्थित थे. जिसमें 112 बकायेदार एवं बैंक के बीच समझौता हुआ. इन सभी लोगों का बैंक साथ 57 लाख रुपये पर समझौता है. मौके पर ही 32 लाख रुपये जमा हुए, जबकि शेष राशि का जमा करने के लिए बकायेदार/ कर्जदारों को 31 दिसंबर तक समय दिया गया है. बैंकों के वरीय पदाधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कर्जदारों का बैंक के द्वारा बड़ी राहत दी गयी है. बैंक ने कर्जदारों के अधिकांश ब्याज की राशि की माफी दी है. बैंक अदालत शिविर में सभी 28 शाखा के काउंटर लगाये गये थे. जहां शाखा प्रबंधक के साथ बकायेदारों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. जिला समन्वयक श्री जैन ने बताया कि छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक लोक अदालत का आयोजन होगा. वहां भी बकायेदार आपसी समझौता के तहत राशि जमा करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version