एटीएम लेने नहीं आ रहे उपोभक्ता
खगडि़या. पहले बैंक एटीएम के लिए उपभोक्ता बैंक शाखा के चक्कर लगाते थे. अब बैंक वाले उपभोक्ताओं को बुला रहे हैं. पीएम जन-धन योजना के तहत यूनियन बैंक कोसी कॉलेज शाखा के द्वारा आठ सौ से अधिक लोगों के खाते खोले गये हैं. जिससे करीब चार सौ उपभोक्ताओं का एटीएम बन कर तैयार है. बैंकों […]
खगडि़या. पहले बैंक एटीएम के लिए उपभोक्ता बैंक शाखा के चक्कर लगाते थे. अब बैंक वाले उपभोक्ताओं को बुला रहे हैं. पीएम जन-धन योजना के तहत यूनियन बैंक कोसी कॉलेज शाखा के द्वारा आठ सौ से अधिक लोगों के खाते खोले गये हैं. जिससे करीब चार सौ उपभोक्ताओं का एटीएम बन कर तैयार है. बैंकों के उच्च कार्यालय से इतने उपभोक्ताओं के एटीएम कार्ड कोसी कॉलेज शाखा को भेजे गये हैं, किंतु उपभोक्ता एटीएम लेने बैंक नहीं आ रहे हैं. शाखा प्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं के दूरभाष पर एटीएम ले जाने को कहा भी जा चुका है. किंतु वह नहीं आ रहे है.