सड़क निर्माण से लोगों में हर्ष
महेशखूंट. स्थानीय रेलवे स्टेशन से लोहिया चौक तक जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिससे आसपास के लोगों में सड़क मरम्मत को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है. कई बार इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब कार्य आरंभ होने से स्टेशन आने-जाने […]
महेशखूंट. स्थानीय रेलवे स्टेशन से लोहिया चौक तक जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिससे आसपास के लोगों में सड़क मरम्मत को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है. कई बार इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब कार्य आरंभ होने से स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग व्यस्त होने के बावजूद भी जर्जर हो चुका था. जिसके कारण यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस मार्ग की मरम्मत के कार्य आरंभ होने से मोटर गाडि़यों, ऑटो चालक, दो पहिया वाहन वाले भी प्रसन्न दिखायी दे रहे हैं.