22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बेहतर करने वाले 19 अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बेहतर करने वाले 19 अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित

खगड़िया. पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 4 से 24 अप्रैल 2025 तक चलाये गये विशेष अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने चयनित आवास सहायकों, लेखापालों, पर्यवेक्षकों और विकास पदाधिकारियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

इन अधिकारियों व कर्मियों को मिला सम्मान

प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी राजाराम पंडित, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक गोगरी अभिषेक कुमार, ग्रामीण आवास लेखापाल गोगरी आकाश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक सरसवा, चौथम अभय कुमार, ग्रामीण आवास सहायक लाभगांव विकास कुमार, लेखापाल बरेथा आमोद कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रसौक प्रीतम कुमार, ग्रामीण आवास सहायक गोराशक्ति शंकर कुमार, ग्रामीण आवास सहायक तेतराबाद आबिद हुसैन, ग्रामीण आवास सहायक भेलवा, बेलदौर विकास कुमार, ग्रामीण आवास सहायक बुढ़वा, चौथम उदय कुमार, आवास सहायक धुसमुरी रूबी कुमारी, आवास सहायक रौसपुर उत्तरी सुरेश कुमार, डीआरडीए निदेशक सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक मनीष कुमार, प्रोग्रामर डीआरडीए अमित कुमार अमर, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति रजनीश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर डीआरडीए बिपिन कुमार चौधरी, डीआरडीए पिंकेश कुमार को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel