नवटोलिया गौछारी में बैठका पर दंबंगों का कब्जा
महेशखूंट. गोगरी प्रखंड के गौछारी पंचायत के नवटोलिया गांव में बने सार्वजनिक बैठका पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. उक्त बैठका में जलावन व भूसा रखा जाता है. 1994 में बने इस बैठका का लाभ अब तक लोगों को नहीं मिल पाया है. कई बार इस समस्या से निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधि को […]
महेशखूंट. गोगरी प्रखंड के गौछारी पंचायत के नवटोलिया गांव में बने सार्वजनिक बैठका पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. उक्त बैठका में जलावन व भूसा रखा जाता है. 1994 में बने इस बैठका का लाभ अब तक लोगों को नहीं मिल पाया है. कई बार इस समस्या से निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधि को भी कहा गया. परंतु आज तक इस पर किसी का ध्यान नहीं पड़ा. नवटोलिया के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बैठका को खाली कराने का आग्रह किया है. ग्रामीण अभिमन्यु पासवान, हीरा लाल साह, अवध सिंह, कुशेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन से इसे खाली कराने की मांग की है.