फोटो है 2 में कैप्सन : विलाप करते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, अलौली (खगडि़या)थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली गांव में महादलित बस्ती में शादी के अवसर पर बारात में चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक के घायल होने की सूचना है.जानकारी के अनुसार रामपुर अलौली के रविदास टोला के मुसन राम का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. नंदू राम का 20 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार राम जख्मी बताया जा रहा है. जिसको अलौली पीएचसी से बेगूसराय रेफर किया गया है. मामले को अलौली थाना में दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार श्रवण राम की पुत्री कविता कुमारी की शादी को लेकर समीप के गांव अलौली के वकील राम के यहां से बारात चली थी. मिडिल स्कूल छर्रापट्टी के समीप सभी डांस कर रहे थे. कुछ युवक अवैध हथियार के साथ डांस कर रहे थे. जो अचानक फायर हो गया. जिससे एक की मौत व एक घायल हो गया. स्कूल के समीप ही रविदास टोला है. बारात दरवाजा लगने ही वाली थी की घटना हो गयी. मालूम हो कि इस मुहल्ले में 2012 में दिलीप राम की बेटी की शादी में भी बाराती एवं शराती पार्टी जो शराब की नशे में थे. नाच को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मृतक रोहित की मां का रो-रो कर बुरा हाल था.
बारात में चली गोली, एक की मौत
फोटो है 2 में कैप्सन : विलाप करते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, अलौली (खगडि़या)थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली गांव में महादलित बस्ती में शादी के अवसर पर बारात में चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक के घायल होने की सूचना है.जानकारी के अनुसार रामपुर अलौली के रविदास टोला के मुसन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement