बरात में चली गोली से एक की गयी जान
अलौली (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली गांव में महादलित बस्ती में शादी के अवसर पर बरात में चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक के घायल होने की सूचना है. रामपुर अलौली के रविदास टोले के मुसन राम के 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी.
अलौली (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली गांव में महादलित बस्ती में शादी के अवसर पर बरात में चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक के घायल होने की सूचना है. रामपुर अलौली के रविदास टोले के मुसन राम के 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी.