खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 व 22 के लाभार्थियों के बीच राशन व केरोसिन कूपन का वितरण किया गया. जिला मुख्यालय स्थित लाल बाबू बालिका उच्च विद्यालय परिसर में पूरे दिन लाभार्थियों की भीड़ लगी रही.
नगर परिषद के लेखापाल गगन कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्ड नंबर 21 के 396 लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि अंत्योदय के 17 लाभार्थी को पीला कार्ड, बीपीएल के 40 लाभार्थी को लाल कार्ड व एपीएल के 55 लाभार्थी को हरा कार्ड दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 23 के लाभार्थियों को 26 व 27 जून को कूपन का वितरण किया जायेगा.
उन्होंने कहा प्रत्येक वार्ड के लिए दो दिन कूपन वितरण करने का समय निर्धारित किया गया है. कूपन वितरण में नगर परिषद कोषपाल चंदन कुमार सहायक के रूप में प्रतिनियुक्त थे. वहीं नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा द्वारा वार्ड संख्या 16 से 26 तक के कूपन वितरण स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. इस मौके पर वार्ड पार्षद सोहन कुमार चौधरी, जावेद अली आदि मौजूद थे.