अब पदाधिकारियों को भी बनाने होंगे प्रतिदिन हाजिरी

खगडि़या : बगैर सूचना दिये जिला मुख्यालय/अपने कार्यालय से गायब रहने वाले जिलास्तरीय पदाधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ऐसे पदाधिकारियों को अब प्रतिदिन डीएम कार्यालय में हाजिरी बनानी होगी. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक आधे दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को चिह्नित कर लिया गया है, जो प्राय: जिला कार्यालय/अपने कार्यालय से गायब रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

खगडि़या : बगैर सूचना दिये जिला मुख्यालय/अपने कार्यालय से गायब रहने वाले जिलास्तरीय पदाधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ऐसे पदाधिकारियों को अब प्रतिदिन डीएम कार्यालय में हाजिरी बनानी होगी. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक आधे दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को चिह्नित कर लिया गया है, जो प्राय: जिला कार्यालय/अपने कार्यालय से गायब रहते हैं.

जिन्हें डीएम के द्वारा खोजे जाने पर यह जानकारी दी जाती है कि वे विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय से बाहर अथवा क्षेत्र में गये हुए हैं. सूत्र के मुताबिक ऐसे कुछ पदाधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें प्रतिदिन डीएम के गोपनीय कार्यालय में दिन के 11 बजे अपनी हाजिरी बनाने को कहा जा रहा है.

अगर वे बाहर रहते हैं तो इसकी सूचना उन्हें डीएम को देनी होगी. डीएम राजीव रोशन के द्वारा ऐसे पदाधिकारियों को पत्र/निर्देश भेजा जा रहा है. सूत्र के मुताबिक एडीएम, डीडीसी, डीएसओ, डीपीआरओ, डीएलओ, सभी वरीय उपसमाहर्ता को इस निर्देश से अलग रखा जा रहा है.

सूत्र के मुताबिक कुछ विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित कुछ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी को प्रत्येक दिन हाजिरी बनाने हेतु लिखा जा रहा है. बताते चलें कि समाहरणालय के सभी कर्मियों को भी इसके पूर्व निर्देश दिया जा चुका है. डीएम ने सभी कर्मियों को सुबह 10.30 बजे कार्यालय अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच कर अपनी हाजिरी बनाने को कहा है. जिसका अनुपालन भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version