नगर सभापति ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया
फोटो है 11 में कैप्सन : पुरस्कार का वितरण करते नगर सभापति प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय में संत मैरिज स्कूल की ओर से 21 से 22 नवंबर तक चलने वाली एनुअल स्पोर्टस मीट 2014-15 टूनार्मेन्ट का आयोजन किया गया. इसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के […]
फोटो है 11 में कैप्सन : पुरस्कार का वितरण करते नगर सभापति प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय में संत मैरिज स्कूल की ओर से 21 से 22 नवंबर तक चलने वाली एनुअल स्पोर्टस मीट 2014-15 टूनार्मेन्ट का आयोजन किया गया. इसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. प्रथम पुरस्कार शिवाजी ग्रुप के खिलाड़ी अजीन थोमस व बालिका वर्ग में आदिती कुमार को दिया गया. द्वितीय पुरस्कार अशोका ग्रुप के खिलाड़ी को दिया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार टायगोर ग्रुप के खिलाड़ी को दिया गया, जबकि व्यक्तिगत पुरस्कार आकाश कुमार, राहुल कुमार, सादाब आलम, अदिती कुमारी, रानी कुमारी व कुमार शुभमदीप को दिया गया. इस मौके पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडि़यों को नगर परिषद की ओर से हर संभव सहायता दी जायेगी. उन्होने कहा कि खगडि़या के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है. खिलाड़ी खेल में भी अपनों के साथ-साथ जिला का नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर वार्ड पार्षद जावेद अली, रविशचंद्र, यूनाइटेड बैंक के प्रबंधक रघुवंश नारायण सिंंह, युवा शक्ति के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, रणवीर कुमार, संत मैरिज स्कूल के डायरेक्टर जोय जोसेफ, प्रधानाचार्या शीजी थोमस व विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.