शिविर लगा कर किया गया पेंशन का वितरण

फोटो 17 में कैप्सन- पेंशन वितरण करते अधिकारीप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के परबत्ता पंचायत के पंचायत भवन में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पेंशन राशि का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया धर्मशीला देवी, सचिव ललन कुमार, टोला सेवक फुललता देवी, वार्ड सदस्य विजय कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. पेंशन प्राप्त करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

फोटो 17 में कैप्सन- पेंशन वितरण करते अधिकारीप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के परबत्ता पंचायत के पंचायत भवन में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पेंशन राशि का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया धर्मशीला देवी, सचिव ललन कुमार, टोला सेवक फुललता देवी, वार्ड सदस्य विजय कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. पेंशन प्राप्त करने को लेक पेंशन धारियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. विगत दिनों सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार शर्मा के दुकान पर बीडीओ द्वारा छापेमारी तथा मुकदमा दर्ज कराने के पश्चात कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता पेंशन वितरण में सहयोग करने में अपनी असमर्थता दिखा रहे हैं. इसलिए पेंशन वितरण में पंचायत सचिवों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि अशोक कुमार शर्मा द्वारा अक्सर पंचायत सचिवों को इन कार्यों में मदद किया जाता था, किंतु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत एवं अपुष्ट सूचना के आधार पर बीडीओ ने 12 नवंबर को उनके दुकान पर छापेमारी कर गिरफ्तार करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version