संगठन की मजबूती को लेकर चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज की बैठक

फोटो है 10 में कैप्सन- बैठक करते संघ के लोगप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय केएन क्लब में शनिवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज को मुख्य धारा में लाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

फोटो है 10 में कैप्सन- बैठक करते संघ के लोगप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय केएन क्लब में शनिवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज को मुख्य धारा में लाना है. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र वंशी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ चंद्र भूषण कुमार चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय रोशन चंद्रवंशी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले में संगठन को मजबूत कर जिला सम्मेलन कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. जिससे चंद्रवंशी समाज के लोग एक प्लेटफॉर्म पर आकर एकजुटता का परिचय दें. तभी संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि भावी मुख्यमंत्री डॉ प्रेम कुमार जो चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज से आते हैं. उनका सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं फरवरी में जिला सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. वहीं सर्वसम्मति से चंद्रवंशी जाति को एससी में शामिल करना, अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण कोटा देना आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर दीपक चंद्रवंशी, राजू कुमार, संजीव, अविनाश,चंदन,अरूण कुमार, वार्ड पार्षद दिवाकर राम, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version