मानसी को हराकर सहरसा का दबदवा कायम

फोटो है 20 में कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती रेलवे मैदान मे चल रहे टी-20 क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर सहरसा तथा एलसीसी मानसी के टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें सहरसा ने मानसी को 39 से हराकर मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

फोटो है 20 में कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती रेलवे मैदान मे चल रहे टी-20 क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर सहरसा तथा एलसीसी मानसी के टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें सहरसा ने मानसी को 39 से हराकर मैच जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सहरसा ने 17. 4 गेंद पर सभी विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी मानसी की टीम 17. 3 गेंद पर ही सभी विकेट गंवाते हुए 151 रन ही बना सके और 39 रन से मैच को हार गये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू द्वारा दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. वही दूसरी पाली के खेल मंे ठाठा बख्तियारपुर तथा एकेसीसी माड़र के बीच खेला गया. बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए माड़र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मंे 218 रन बनाया. विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ठाठा ने 17 ओवर मे सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच माड़र के बल्लेबाज मो फैयाज को दिया गया. उन्होंने 17 गेंद पर 50 रन बनाये, जिसमें सात छक्का और दो चौका शामिल है. अंपायर की भमिका में विक्की व अरविंद थे. स्कोरर त्रिभुवन कुमार थे. मौके पर गण्यमान्य अतिथि लोजपा नेता वकील वर्मा, कुमार मनोज सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version