गांवों को स्वच्छ रखने में जनप्रतिनिधि करें सहयोग

फोटो है 8 व 9 में कैप्सन : कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारी व उपस्थित जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता योजना के तहत पंचायती राज प्रतिनिधियों का एक दिवसीय सेमिनार सह उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम राजीव रोशन व जिला परिषद अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

फोटो है 8 व 9 में कैप्सन : कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारी व उपस्थित जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता योजना के तहत पंचायती राज प्रतिनिधियों का एक दिवसीय सेमिनार सह उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम राजीव रोशन व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने उपस्थित जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव व अधिकारी को कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि गांव की स्वच्छता, पीने के पानी का समुचित रख-रखाव, बेकार पानी का निकासी, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानव मल का सुरक्षित निबटाना, घर एवं भोजन को स्वच्छता, कूड़े-कचरे का निबटारा करना हम सभी का कर्तव्य है. तब जाकर हमारा समाज स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने कहा कि हमारा गांव निर्मल गांव कैसे होगा, इसके लिए हमें जागरूक बनना होगा. उन्होंने कहा कि खुले में शौच, खुले में भोजन, फल-सब्जी का बिना धोकर पकाना, नाखून बढ़ाने से या गंदा रखने से हमारे शरीर के अंदर कई प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है. इस अवसर पर प्रोग्राम पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीइओ कमलजीत चौधरी, जिप सदस्य साधना देवी, डॉ विद्यानंद दास, प्रखंड प्रमुख परमानंद राय, परबत्ता प्रमुख आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version