खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

एसपी ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभस्वर्गीय विधानचंद्र मिश्रा को एसपी व अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि फोटो है 18 में कैप्सन: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करतीं एसपी प्रतिनिधि, गोगरीखाली मन शैतान का होता है. इसलिए मनुष्य को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहना चाहिए. लोग अपने समय का उपयोग सृजनात्मक कार्य में करें. जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

एसपी ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभस्वर्गीय विधानचंद्र मिश्रा को एसपी व अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि फोटो है 18 में कैप्सन: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करतीं एसपी प्रतिनिधि, गोगरीखाली मन शैतान का होता है. इसलिए मनुष्य को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहना चाहिए. लोग अपने समय का उपयोग सृजनात्मक कार्य में करें. जिससे न सिर्फ उनका ही बल्कि समाज व देश का भी विकास होगा. क्योंकि खाली बैठना नकारात्मक सोच को जन्म देता है. उक्त बातें एसपी ने मुश्कीपुर जनता मैदान में आयोजित अंतराष्ट्रीय फुटबॉलर स्वर्गीय विधानचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इस तरह के खेल आयोजन से लोगों में भी सकारात्मक सोच के साथ सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मैच का विधिवत उद्घाटन एसपी किम ने सर्वप्रथम फीता काट कर किया. तत्पश्चात मानसी व समस्तीपुर टीम के महिला खिलाडि़यों के साथ परिचय की तथा कबूतर उड़ा कर लोगों को शांति का संदेश दिया. इसके पूर्व एसपी किम,एसडीओ संतोष कुमार, एएसपी विमलेश चंद्र झा, डीएसपी संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर तारणी प्रसाद ने विधानचंद्र मिश्र के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रधान दीपक जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गान गाकर एसपी का स्वागत किया. मौके पर डॉ ट्विंकल, पूर्व विधायक नइम अख्तर, राजकुमार यादव, कैलाशचंद्र यादव, मो जावेद, डॉ ओमप्रकाश जायसवाल, शिक्षक विजय पंडित, मो नैयर आजम, मो औरंगजेब आलम, गौतम कुमार, वैद्यनाथ केशरी, वार्ड पार्षद रामकृष्ण प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version