संसारपुर हॉल्ट को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी

खगडि़या. संसारपुर रेलवे हॉल्ट की मांग का लेकर संसारपुर रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंदोलन के प्रथम चरण के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान जोरों पर है, ताकि इस मसले पर आमजनों की सहमति और समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 11:02 PM

खगडि़या. संसारपुर रेलवे हॉल्ट की मांग का लेकर संसारपुर रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंदोलन के प्रथम चरण के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान जोरों पर है, ताकि इस मसले पर आमजनों की सहमति और समर्थन हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान से संबंधित ज्ञापन संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपा जा सके. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस मुहिम से संसारपुर पंचायत के मुखिया रामविलास महतो सहित पड़ोस के कई पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. ज्ञातव्य हो कि हस्ताक्षर अभियान का उद्घाटन छठ पर्व के पश्चात संसारपुर के मुखिया श्री महतो व अन्य गण्यमान्य लोगों ने की थी. संघर्ष समिति अध्यक्ष डॉ दिनकर ने कहा कि अब तक लगभग तीन सौ से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपनी सहमति जतायी. इस अभियान को सफल बनाने में समिति के मिथलेश कुमार पासवान, सुजीत, जितेंद्र, गुलशन, मोनाजीर हसन, राजेश पासवान, मो दिलशाद राज आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version