वाणिज्यकर कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण
कर्मी मिले अनुपस्थितप्रतिनिधि, खगडि़याडीएम राजीव रोशन के निर्देश पर डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो ने मंगलवार को वाणिज्य कर कार्यालय अवस्थित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान आवेदनों के निष्पादन की स्थिति तो काफी अच्छी पायी गयी लेकिन कुछ खामियां भी दिखी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीसीएलआर ने जांच के क्रम में आरटीपीएस काउंटर […]
कर्मी मिले अनुपस्थितप्रतिनिधि, खगडि़याडीएम राजीव रोशन के निर्देश पर डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो ने मंगलवार को वाणिज्य कर कार्यालय अवस्थित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान आवेदनों के निष्पादन की स्थिति तो काफी अच्छी पायी गयी लेकिन कुछ खामियां भी दिखी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीसीएलआर ने जांच के क्रम में आरटीपीएस काउंटर पर अधिकृत लिपिक रामाशंकर दास अनुपस्थित पाये गये, जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में पंकज कुमार उपस्थित थे. उनका उपस्थिति पंजी पर नाम अंकित नहीं था. कार्यालय के नियंत्री पदाधिकारी का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं है तथा इनके द्वारा जनवरी से नवंबर 2014 तक कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच भी नहीं किये जाने की बात सामने आयी. डीसीएलआर के जांच के दौरान दो परिचारी उपस्थित नहीं थे. विलंब से कार्यालय पहुंचे दोनों परिचारी को चेतावनी देकर नियत समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश डीसीएलआर ने दिया. जांच पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जा रही है.