केंद्र का संचालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई
गोगरी. प्रखंड के बीआरसी में तालीमी मरकज एवं टोला सेवकों की बैठक मंगलवार को हुई. मौके पर बीइओ हरेंद्र रजक ने मुख्यमंत्री महादलित अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना के तहत खोले गये केंद्रों के नियमित संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि नियमित केंद्र संचालन नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर केआरपी […]
गोगरी. प्रखंड के बीआरसी में तालीमी मरकज एवं टोला सेवकों की बैठक मंगलवार को हुई. मौके पर बीइओ हरेंद्र रजक ने मुख्यमंत्री महादलित अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना के तहत खोले गये केंद्रों के नियमित संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि नियमित केंद्र संचालन नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर केआरपी अरीमर्दन, आद्री प्रतिनिधि नवीन कुमार सिन्हा, लोक शिक्षा समिति के समन्वयक दिनेश पासवान उपस्थित थे. वहीं केंद्र संचालन को लेकर कहा कि निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पायी गयी, तो वहां के टोला सेवक व तालीमी मरकज पर कार्रवाई होगी़ मौके पर हरि किशोर मल्लिक, रेहाना खातून, श्वेता भारती सहित कई टोला सेवक व तालीमी मरकज उपस्थित थे़