20 वर्षों का फरारी लाल वारंटी सहित दो गिरफ्तार
थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 वर्षों से फरार लाल वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
चौथम. थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 वर्षों से फरार लाल वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा एक अन्य मारपीट सहित आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लाल वारंटी की पहचान मोहनपुर निवासी कुलदीप पासवान के पुत्र अशोक पासवान के रूप में हुई है. वह बीते 20 वर्षों से फरार चल रहा था. इसके अलावा लूटपाट सहित मारपीट और आर्म्स एक्ट में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मोहनपुर निवासी परमेश्वरी साह के पुत्र चंद्रशेखर साह के रूप में हुई है. आरोपित पर चौथम थाना में कई गंभीर धाराओं में कांड संख्या 303/23 दर्ज था. जिसमें वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कुख्यात अपराधी लालो यादव को किया गया थाना बदर
खगड़िया. अलौली बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गौराचक निवासी स्व त्रिवेणी यादव के पुत्र कुख्यात लालो यादव को थाना बदर किया गया. कुख्यात लालो यादव को मानसी थाना में दिन में दो बार हाजरी लगाना होगा. जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अमित कुमार पांडे ने लालो यादव के विरुद्ध सीसीए लगाते हुए मानसी थाना में 6 जून 2024 तक प्रतिदिन थानाध्यक्ष के समक्ष सदेह उपस्थित होकर सुबह 9 बजे व शाम 5 बजे हाजरी लगाने का आदेश दिया. बताया जाता है कि लालो यादव आम जनता के जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिए खतरनाक है. बताया जाता है कि लालो यादव के विरुद्ध हत्या सहित कई मामले चल रहा है. लालो यादव के आतंक से कई लोग भयभीत रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है