नौ बीएलओ पर प्राथमिकी का आदेश
दर्जनों का वेतन स्थगित,एसडीओ ने दिया निर्देशप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बुधवार को सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने लापरवाह बीएलओ पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए इस बैठक में अनुपस्थित सभी बीएलओ का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित […]
दर्जनों का वेतन स्थगित,एसडीओ ने दिया निर्देशप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बुधवार को सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने लापरवाह बीएलओ पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए इस बैठक में अनुपस्थित सभी बीएलओ का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दिया. इसके अलावा जिन बीएलओ के द्वारा प्रपत्र के कॉलम में शून्य दरसा कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया. उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया. ऐसे बीएलओ में मध्य विद्यालय बुधनगर विद्यालय मथुरापुर के तिरंजय कुमार, कन्या प्राथमिक विद्यालय उदयपुर के सौरभ कुमार, लगार की सेविका मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय चकप्रयाग के कुणाल कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर रूपौहली के प्रवीण कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय खीराडीह उत्तर के मनोज कुमार तथा कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर ठुठी के राज किशोर चौधरी का नाम शामिल है. बैठक में बीडीओ डॉ कुंदन, ग्राम पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र नाथ सहित कई बीएलओ शामिल थे. बताते चले कि एक दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इसमें मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने तथा शुद्ध करने का कार्यक्रम चल रहा है. इसे लेकर प्रशासन काफी गंभीर है.