कलश शोभायात्रा में 201 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया

वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा पाठ के साथ नदी से कलश में जल भरा गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:32 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के वार्ड 14 सीतापुर से नवयुवक सरस्वती पूजा समिति प्राथमिक विद्यालय राजधोबी टोला से वीणावादिनी, विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर सोमवार की दोपहर करीब एक बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस कलश शोभायात्रा में 201 महिलाएं एवं युवतियों ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल महिला व युवती प्राथमिक विद्यालय राजधोबी टोला सीतापुर वार्ड 14 से चल कर हहिया धार पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा पाठ के साथ नदी से कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश शोभायात्रा पुनः पूजा स्थल पहुंची. जहां विधि विधान के साथ कलश को रखकर मां शारदे की पूजा शुरू की गई. आयोजक समिति के राजेश मुखिया, रूपेश,राहुल, सोनू, विमल,गौरव,उपेन्द्र, विवेक, नीलेश, जोगेंद्र, राकेश,देवकुमार, ललित,पवन,कृष्णा, राजा, बिपिन, कमलेश, पिंटू, चंदन, सुशील, गौरी कुमारी, राधा कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने बताया कि हम सभी पिछले 15 वर्षों से इस स्थल पर मां शारदे की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. पहली बार इस स्थल से सरस्वती पूजा के खास मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई है. इसको लेकर इस इलाके के श्रद्धालुओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version