छकरबंधा के इंस्पेक्टर पर कार्रवाई तय

गया: राज्यसभा में उठाये गये प्रश्नों का सही जवाब नहीं देने के मामले में छकरबंधा पुलिस कैंप के इंस्पेक्टर राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई पर डीआइजी नैयर हसनैन खान ने मुहर लगा दी है. एसएसपी गणोश कुमार ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. कार्रवाई की जिम्मेवारी जहानाबाद की एसपी शायली धूरत को दी गयी है. डीआइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

गया: राज्यसभा में उठाये गये प्रश्नों का सही जवाब नहीं देने के मामले में छकरबंधा पुलिस कैंप के इंस्पेक्टर राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई पर डीआइजी नैयर हसनैन खान ने मुहर लगा दी है. एसएसपी गणोश कुमार ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. कार्रवाई की जिम्मेवारी जहानाबाद की एसपी शायली धूरत को दी गयी है. डीआइजी ने बताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में राज्यसभा में उठाये गये प्रश्न संख्या 726 व 837 में थानाध्यक्षों से विगत पांच वर्षो में विदेशियों के साथ हुईं घटनाओं का विवरण मांगा गया था. इस पर 24 मार्च, 2012 को कोतवाली थानाध्यक्ष राजकुमार ने अपनी रिपोर्ट में घटनाओं की संख्या शून्य बतायी थी. जवाब से असंतुष्ट होते हुए पुन: रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद कोतवाली थानाध्यक्ष ने 22 जून, 2012 को दोबारा रिपोर्ट भेजी थी.

इसमें जापानी लड़की से छेड़खानी व बलात्कार से संबंधित कोतवाली थाने में कांड 74/09 दर्ज था. इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधिकारियों ने 11 सितंबर, 2012 को इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन इंस्पेक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसी दौरान मई माह में इंस्पेक्टर राजकुमार को कोतवाली थानाध्यक्ष के पद से हटा कर छकरबंधा पुलिस कैंप में पोस्टिंग कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version