संपर्क यात्रा की सफलता में जुटे जदयू कार्यकर्ता

चौथम. आगामी सात दिसंबर को जिले में प्रस्तावित संपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक की. बैठक प्रखंड के करूआ मोड़ स्थित हरदेव साव के आवास पर हुई. आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक राय ने की. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजित कार्यक्रम की सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

चौथम. आगामी सात दिसंबर को जिले में प्रस्तावित संपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक की. बैठक प्रखंड के करूआ मोड़ स्थित हरदेव साव के आवास पर हुई. आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक राय ने की. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया. अशोक राय ने जिला पार्टी आलाकमान द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर तक कमेटी का गठन करना, कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रदेश सरकार के जन कल्याण योजना की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने को कहा. मुख्यमंत्री के संपर्क सभा में अधिक से अधिक जन समूह के शामिल की दिशा में कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलायेंगे. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रखंड 20 सूत्री सदस्य लालटुन कुमार सिंह, जगदेव महतो, रोशन कुमार, मुखिया मनोज कुमार, युवा पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार, समीर कुमार, राजीव रंजन, पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह, पांडव कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version