धान विक्रेता किसानों की होगी सूची तैयार
खगडि़या. धान विक्रेता किसानों की पहले सूची तैयार होगी. फिर उनसे धान की खरीदारी की जायेगी. पैक्स अध्यक्षों की मनमानी रोकने एवं खरीदारी में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं. जिसका वितरण […]
खगडि़या. धान विक्रेता किसानों की पहले सूची तैयार होगी. फिर उनसे धान की खरीदारी की जायेगी. पैक्स अध्यक्षों की मनमानी रोकने एवं खरीदारी में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं. जिसका वितरण सभी पैक्स अध्यक्षों को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसी प्रपत्र में किसानों के ब्योरे लिए जायेंगे कि कितना धान वे पैक्स को बेचेंगे, कितनी जमीन में उन्होंने धान की फसल लगायी थी. डीसीओ ने बताया कि किसानों को बैंक के माध्यम से राशि का भुगतान किया जायेगा. इसलिए किसानों को इसी प्रपत्र में अपना बैंक एकाउंट नवंबर भी देना होगा. सभी पैक्स अध्यक्षों को धान बेचने वाले किसानों की सूची बनानी होगी. जिन किसानों ने पहले प्रपत्र जमा किये होंगे, पहले उन्हीं से धान की खरीदारी होगी.