रामजानकी विवाह महोत्सव की निकली झांकी

फोटो 16 मेंकैप्सन- झांकी निकालते ग्रामीण खगडि़या. सदर प्रखंड के सोनवर्षा रहीमपुर गांव में विवाह पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों ने झांकी निकाल कर दो दिवसीय रामध्वनि यज्ञ की शुरूआत की. स्व सिंहेश्वर चौधरी राम जानकी ठाकुरबाड़ी सोनवर्षा रहीमपुर में श्रद्धालुओं ने कीर्तन भजन के साथ आकर्षक झांकी निकाली. बाद में प्रसाद वितरण भी किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

फोटो 16 मेंकैप्सन- झांकी निकालते ग्रामीण खगडि़या. सदर प्रखंड के सोनवर्षा रहीमपुर गांव में विवाह पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों ने झांकी निकाल कर दो दिवसीय रामध्वनि यज्ञ की शुरूआत की. स्व सिंहेश्वर चौधरी राम जानकी ठाकुरबाड़ी सोनवर्षा रहीमपुर में श्रद्धालुओं ने कीर्तन भजन के साथ आकर्षक झांकी निकाली. बाद में प्रसाद वितरण भी किया. मौके पर शितांशु चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, अवध किशोर चौधरी, अजय चौधरी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. शिक्षक नेता श्री सिंह ने बताया कि 24 घंटे का रामध्वनि यज्ञ शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version