सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

खगडि़या : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को ठाठा गांव के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार ठाठा गांव निवासी गुदर यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

खगडि़या : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को ठाठा गांव के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार ठाठा गांव निवासी गुदर यादव की पत्नी खगडि़या से ठाठा अपने घर जा रही थी.

ठाठा चौक के समीप ऑटो से उतरते ही खगडि़या की ओर से तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिसके कारण महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. शव को देखते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. थानाध्यक्ष राम उदय तिवारी ने बताया कि पीडि़त के परिजनों को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version