चुकती ने मानसी को 81 रन से हराया

मानसी. समाज शक्ति के बैनर तले चल रहे अर्जुन ट्रॉफी टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल शनिवार को एससीसी चुकती तथा आरसीसी मानसी के बीच खेला गया. चुकती ने मानसी को 81 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर चार गेंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

मानसी. समाज शक्ति के बैनर तले चल रहे अर्जुन ट्रॉफी टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल शनिवार को एससीसी चुकती तथा आरसीसी मानसी के बीच खेला गया. चुकती ने मानसी को 81 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर चार गेंद पर सभी विकेट खोकर 144 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी मानसी की टीम 13 ओवर 01 गेंद पर 63 रन ही बना सकी और इस मैच मे 81 रन से हार गयी. मानसी की ओर से गेंदबाज राहुल कुमार ने छह विकेट हासिल किये. वहीं मैन ऑफ द मैच चुकती के एहसान को चार विकेट 14 रन बनाने दिया गया. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चुकती तथा परमानंदपुर खगडि़या के बीच खेला जायेगा.अंपायर की भूमिका में विक्की कुमार डिसीलवा थे. मौके पर ललन यादव, रवि कुमार, नीरज कुमार, आशीष कुमार, अमर आनंद उपस्तिथ थे. उद्घोषक विकास सहनी व स्कोरर त्रिभुवन कुमार थे. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रामशरण विचार मंच के विजय कुमार पांडव होंगे.

Next Article

Exit mobile version