पूर्व एजीएम के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी

खगडि़या में एक करोड़ 43 लाख की वसूली के लिए वारंट निर्गतप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के पूर्व एसएफसी के एजीएम के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. जिला स्तर से वारंट के तामिला हेतु जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया है. नीलाम पत्र पदाधिकारी सह प्रभारी आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने पूर्व सहायक गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

खगडि़या में एक करोड़ 43 लाख की वसूली के लिए वारंट निर्गतप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के पूर्व एसएफसी के एजीएम के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. जिला स्तर से वारंट के तामिला हेतु जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया है. नीलाम पत्र पदाधिकारी सह प्रभारी आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध वारंट जारी किया है. इनके विरुद्ध एक करोड़ 43 लाख रुपये बकाया राशि की वसूली के लिए वर्ष 2011 में ही सर्टिफिकेट केस दायर किया गया था. इन्हें पूर्व में बकाया/गबन की राशि जमा करने हेतु नोटिस जारी किया गया था. राशि जमा नहीं करने के बाद अब इनके विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. वारंट जहानाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से घोसी थानाध्यक्ष को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व एफएफसी प्रबंधक को गबन के आरोप में सात जनवरी 2011 को ही सेवा से बरखास्त किया जा चुका है. वैशाली, भोजपुर, पूर्णिया, साहेबगंज तथा खगडि़या जिले में इन पर अनियमितता/गबन के आरोप लगे थे. आरोप प्रमाणित होने के बाद राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक ने इनकी सेवा ही समाप्त कर दी थी. विभाग ने इनसे गबन की राशि सूद सहित वसूलने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version