शिविर में डीजल अनुदान की राशि का हुआ वितरण
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बेलदौर पंचायत के किसानों के बीच लंबित डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा की देखरेख में धान बिचड़े की प्रथम सिंचाई की लंबित राशि का नगद भुगतान किया गया. वितरण के दौरान कृषि समन्यवक पंकज कुमार ने […]
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बेलदौर पंचायत के किसानों के बीच लंबित डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा की देखरेख में धान बिचड़े की प्रथम सिंचाई की लंबित राशि का नगद भुगतान किया गया. वितरण के दौरान कृषि समन्यवक पंकज कुमार ने बताया की पंचायत के सामान्य कोटि के 170 किसान व अनुसुचित जाति के 67 किसानों का चयन किसानों के द्वारा दिये गये आवेदन के जांचोपरांत किया गया. इसकी सूची शिविर में चिपका दी गयी है. सरकार द्वारा निर्धारित प्रति किसान प्रति एकड़ 250 रुपया नगद भुगतान किया गया. वहीं सूची से वंचित किसानों मे काफी नाराजगी थ. राशि वितरण के दौरान वंचित किसान हंगामा मचा रहे थे. किसानों ने सलाहकार पर आवेदन जमा करने की जानकारी नही देने का आरोप लगाया. मालूम हो कि अनुदान राशि के वितरण को लेकर किसानों ने कई बार बीडीओ से गुहार लगाया. इसको गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने शिविर लगा कर राशि का वितरण करवाया. उन्होंने बताया की अतिशीघ्र महिनाथनगर पंचायत के किसानों के बीच भी लंबित डीजल अनुदान की राशि का वितरण करा दिया जायेगा. मौके पर कृषि समन्यवक राजकुमार, आनंद कुमार, किसान सलाहकार संजय राम, उमेश कुमार समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.