अब सड़क के बीच से ही खुलने लगा है ऑटो
खगडि़या. नगर परिषद की सड़कों पर आज कल ऑटो का राज हो गया है. जहां से मरजी हुई वहीं गाड़ी खड़ी कर दी और पैसेंजर को बिठाया और उसके बाद ऑटो को खोला. इस समस्या से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है. इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है. दिन भर पुलिस के अधिकारी […]
खगडि़या. नगर परिषद की सड़कों पर आज कल ऑटो का राज हो गया है. जहां से मरजी हुई वहीं गाड़ी खड़ी कर दी और पैसेंजर को बिठाया और उसके बाद ऑटो को खोला. इस समस्या से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है. इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है. दिन भर पुलिस के अधिकारी आज कल कोटपा के तहत लोगों को जुर्माना करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस समस्या की तरफ उनलोगों का ध्यान नहीं जाता है. वहीं प्राय: जाम की समस्या ऐसे वाहन चालकों के कारण बनी रहती है. स्थानीय सूरज कुमार, विकास सिंह, मुकुल आदि लोगों ने बताया कि शहर के लगभग सभी मार्गों की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जबकि पुलिस प्रशासन ऐसे नजारे को नित्य प्रतिदिन देख कर मूकदर्शक बने हुए हैं. वहीं राजेंद्र चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तो की गयी है, लेकिन वाहन चालक सही दिशा का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. फिलवक्त वैसे चालकों को ट्रैफिक पुलिस अर्थदंड देने के बजाय गोलंबर में बैठ कर नियम कानून तोड़ने वाले को मूकदर्शक बन कर देख रहे हैं. जबकि स्टेशन रोड से बखरी बस स्टैंड तक के सड़कों के दोनों छोर पर सवारी गाड़ी दर्जनों की संख्या में लगी रहती है. लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन पर अंगुली उठाने जैसी बात है.