10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

फोटो है 3 मेंकैप्सन- धरना पर बैठे बसपा कार्यकर्ताप्रतिनिधि, खगडि़यादस सूत्री मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीके गुप्ता ने किया. उन्होंने धरना पर बैठे बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 11:01 PM

फोटो है 3 मेंकैप्सन- धरना पर बैठे बसपा कार्यकर्ताप्रतिनिधि, खगडि़यादस सूत्री मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीके गुप्ता ने किया. उन्होंने धरना पर बैठे बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार घोषणा की सरकार बन गयी है. घोषणा सिर्फ छलावा साबित हो रहा है. धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. विकास कार्य अभिलेख में सिमट गया है. विकास कार्यों में गुणवत्ता की घोर कमी है. उन्होंने दस सूत्री मांगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. महादलित परिवार एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को आज तक पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को पूर्ण अधिकार नहीं दिया गया है. धरना को चंद्रशेखर राय, मो फारून रसीद, विवेकानंद पोद्दार, रंजीत कुमार, देव नारायण दास, मो इरफान, इंद्रभूषण पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version