profilePicture

सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

चौथम. प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष कुमार कर्ण ने किया. बैठक का संचालन अजय कुमार ने किया. बैठक में शिक्षकों के हित से जुड़े चार प्रमुख मांगों पर संघ कार्यकर्ताओं ने सहमति जतायी. आगामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 11:02 PM

चौथम. प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष कुमार कर्ण ने किया. बैठक का संचालन अजय कुमार ने किया. बैठक में शिक्षकों के हित से जुड़े चार प्रमुख मांगों पर संघ कार्यकर्ताओं ने सहमति जतायी. आगामी 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित संघ के जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन की सफलता के लिए अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया. संघ के कोष संग्रह पर विचार किया गया. वहीं बैठक में संघ के अध्यक्ष सचिव के अलावे अन्य संघ पदाधिकारियों के चुनाव पर विचार किया गया. संघ के जिला सचिव मनीष कुमार, अध्यक्ष डॉ मदन कुमार, जिला संयोजक श्याम नंदन चौरसिया, विधि सलाहकार दयानंद रजक ने संघ के राज्य स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षक हित से जुड़े मांगों के समर्थन में आयोजित आंदोलन नीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड के प्रमुख शिक्षकों में पारस कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, राजेश, राजबल्लभ कुमार, अमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, विश्वास कुमार सहित संघ कार्यकर्ताओं ने संघ के आगामी आयोजित कार्यक्रमों एकजुटता का परिचय देने पर सहमति जाहिर किया.

Next Article

Exit mobile version